बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-शनिवार को बिक्रमगंज,सूर्यपुरा एवं काराकाट थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर अधिकारियों द्वारा फरियादियों की बातें सुनी गई । बिक्रमगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार , सूर्यपुरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में लगाए गए जनता दरबार में अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे फरियादियों की बातें अधिकारियों द्वारा सुनी गई । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि जनता दरबार में भूमि से संबंधित दो मामले आए जिसमें एक मामले को निष्पादित किया गया और साथ ही अन्य एक मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । वही सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि से संबंधित एक मामले आए जिसमें पक्ष एवं विपक्ष की बातें को सुनकर मामले को निष्पादित कर दिया गया । वही काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में भूमि से संबंधित कुल 8 मामले आए जिसमें 6 मामले को निष्पादित किया गया और साथ ही अन्य दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)