बिक्रमगंज(रोहतास):- डेहरी – बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर ओवर लोडेड बालू लदा तीन ट्रक को पकड़ा गया । वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोडेड ट्रक को गोड़ारी के समीप पकड़ा गया । प्रशासन में तीनों जप्त ट्रकों को प्रखंड कार्यालय परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है । काराकाट सीओ अमरेश कुमार ने बताया कि तीनों जप्त ट्रकों को काराकाट थाना के हवाले किया गया है । तीनों ट्रकों पर जुर्माने के लिए खनन विभाग व परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजा गया । गौरतलब हो कि बालू ओवर लोडिंग का धंधा जोरों पर है । जिसके तहत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रक को जप्त किया ।
Reporter @ News Bharat 20