CBSE Exam Pattern: बदलेगा सीबीएसई का एग्जाम पैटर्न, यहां देखिए अब कैसा होगा आपका क्वेश्चन पेपर…

Spread the love

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- (CBSE Paper Pattern)  सीबीएसई की परीक्षाओं का पैटर्न बदल दिया गया है। खासकर क्लास 11 और 12 के लिए सीबीएसई क्वेश्चन पेपर में बड़ा बदलाव किया गया है। MCQ सवालों का वेटेज बढ़ाया गया है। जबकि शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चंस और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों का वेटेज कम हुआ है।

सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम पैटर्न बदला जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत मूल्यांकन प्रणाली में बदलाव लाने के लिए CBSE ने ये कदम उठाया है। इसके तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 11वीं और 12वीं के पेपर पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैं। अब CBSE New Exam Pattern कुछ ऐसा होगा जिससे बच्चों में रट्टा लगाने की आदत लगभग खत्म ही हो जाएगी।

सीबीएसई क्लास 9 और 10 की बात करें तो इन दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं (थ्योरी) के प्रश्नपत्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने एक नोटिस में कहा है, ‘बोर्ड का मुख्य उद्देश्य रट्टा लगाने वाली शिक्षा प्रणाली को खत्म करना है। ताकि छात्रों में 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए रचनात्मक, आलोचनात्मक और व्यवस्थित सोच विकसित करने वाली शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार सीबीएसई न्यू एग्जाम पैटर्न 2025 में क्वेश्चन पेपर में सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों की विश्लेषणात्मक क्षमता परखने वाले सवालों की संख्या बढ़ाई है। रट्टा लगाकर याद किए गए नॉलेज बेस्ड क्वेश्चंस को कम कर दिया गया है। क्लास 11th और 12th बोर्ड एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), केस स्टडी पर आधारित प्रश्न, सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल या इसी तरह के अन्य सवालों का वेटेज 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, पारंपरिक परीक्षा पैटर्न वाले लघु उत्तरीय/ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 2024-25 शैक्षणिक सत्र में 40% से घटाकर 30% कर दिया गया है। हालांकि, रिस्पॉन्स टाइप क्वेश्चंस का वेटेज पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *