बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन द्विवेदी):- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री नागेंद्र के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कहीं ना कहीं सेवा कार्य करना तय हुआ है । बैठक में उपस्थित शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने काराकाट विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि भाजपा केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायत या वार्ड में “सेवा ही संगठन है” के रूप में वे मास्क, सेनिटाइजर, भोजन वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन कर त्योहार के रूप में मनाएं । डॉ मनीष रंजन ने बताया कि मैं भी काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज नगर के वार्ड संख्या 20 में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण “सेवा ही संगठन है”के रूप में करूंगा । यह कार्यक्रम बिहार के 20 हजार गांवों में संचालित किए जाएंगे ताकि भाजपा संगठन ही राष्ट्रहित की भावना को सर्वोपरि रखती है ।बैठक में काराकाट विधानसभा प्रभारी डॉ विकास सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अनिल सिन्हा, संयोजक डॉ कुमार संजीव, डॉ गणेश प्रसाद सिंह, रोहतास जिला के संयोजक कन्हैया सिंह, डॉ अंजनी सिंह,डॉ जय प्रकाश पांडेय, डॉ अनिल सिंह , सत्यम , डॉ रुपेश ,डॉ ज्ञान प्रकाश सिन्हा आदि लोग मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)