आदित्यपुर । शर्मा बस्ती के पास पास रेलवे लाइन के किनारे छतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करने की रेलवे की ओर से अब अनुमति मिल गई है. इस दिशा में आदित्यपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त पारुल सिंह की ओर से पहल की गई थी. इसके बाद ही इसमें सफलता हाथ लगी है. अब बताया जा रहा है कि इस काम को आज से ही शुरू कराया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे दिया गया है. इस काम के पूरे होते ही पाइप लाइन से जलापूर्ति का काम सुचारू कर दिया जाएगा.
इसके पहले क्षतिग्रस्त पाइल लाइन का अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था. इस टीम में मुख्य रुप से रेलवे के टेलिकॉम अधिकारी मनोज कुमार, जमीन विभाग के सतीश कुमार, आईओडब्ल्यू संजय गुप्ता, जुस्को की ओर से मो. शाहिद, जिंदल की ओर से किशन कुमार सामिल थे.
Reporter @ News Bharat 20