नगर पंचायत गोड़ारी में चैता का हुआ आयोजन, सिकरियां एवं देनरी टीम के बीच महा मुकाबला

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास): नगर पंचायत काराकाट के दुर्गा स्थान गोड़ारी में चैता महामुकाबला नौजवान टीम सिकरियां एवं बुजुर्ग टीम देनरी के बीच हुआ । यह कार्यक्रम नगर पंचायत काराकाट (गोड़ारी) के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण के सहयोग से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सम्मानित जनप्रतिनिधि नगर पंचायत काराकाट के चेयरमैन आभिभावक मुन्ना भारती, उपचेयरमैन रविशरंजन, वार्ड पार्षद संतोष कुमार तिवारी, अजय सिह, संजय राम,बिपिन बिहारी सिह, वार्ड पार्षद अभिभावक दिलीप प्रसाद, संतोष यादव, विशाल भारती, रमेश सोनी, शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं दोनों व्यासों सहित सभी कलाकारों को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।इसके उपरांत सबसे पहले देनरी के बुजुर्ग टीम के द्वारा चैता की शुरुआत की गई । उसके बाद नौजवान टीम सिकरियां के द्वारा चैता की शुरुआत की गई । उसके उपरांत बारी-बारी से दोनों टीम ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम सुबह तक चला साथ ही साथ दोनों कलाकारों ने अपने गायन से सबका मन मोह लिया । बाद में नौजवान टीम सिकरियां ने अपने गायन से शील्ड पर कब्जा जमा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *