

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगवापोसी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. लेकिन गनीमत है कि इसमें जानें नहीं गयी है, लेकिन यहां पर हादसे में मालगाड़ी का डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़ गया. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. सूचना पाकर खुद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिये रवाना हो गए. डांगवापोसी रेलवे स्टेशन के निकट दो मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना इतना भयावह था कि मालगाड़ी का डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़ गया. घटना में ट्रेन चालक या गार्ड को चोटें आयी है या नहीं इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिये रवाना हो गये है. डीआरएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे घटनास्थल पर जा रहे हैं. वहां जाकर सबकुछ देखने के बाद ही कुछ बता सकेंगे. उन्होंने इतना जरूर कहा है कि डांगवापोस में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. फिलहाल, घटना का असल कारण अबतक स्पष्ट नही हो पाया है . ये जाँच का विषय बना हुआ है. फ़िलहाल, मालगाड़ी को पटरी में लाने के लिए रेल प्रशासन लगी हुई है.

Reporter @ News Bharat 20
