चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले की चक्रधरपुर पुलिस ने भारत भवन के पास छापेमारी कर फर्जी तरीके से लॉटरी बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के गलेन भट्टी निवासी विकास साव और सदर थाना क्षेत्र का मिथलेश यादव शामिल है. दोनों की निशानदेही में पुलिस ने जाली लॉटरी से भरी 7 पेटी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने 10 बंडल और जाली लॉटरी भी बरामद की है. इस मालमे में कुल 18 लोगों के खिलाफ लॉटरी विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है. सूचना पाकर एसपी के आदेश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विकास और मिथलेश को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से अवैध लॉटरी बरामद की गई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि सिकंदर यादव के पास से वे लोग लॉटरी लेकर आते थे जिसे बेचने का काम करते थे. पुलिस ने जब सिकंदर यादव के घर छापेमारी की तो भारी मात्रा में जाली लॉटरी बरामद की गई. बताया गया कि आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से नागालैंड की लॉटरी की कॉपी कर फर्जी तरीके से लॉटरी टिकट छापकर लोगों को बेचा जाता था. इस मामले में गिरफ्तार मिथलेश पूर्व में भी जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20