

चक्रधरपुर : नकटी जलाशय में बोट का आनंद उठाते समय अचानक बोट पलट गई. इस दौरान एक बच्ची पानी में डूब गई. मौका देखकर स्थानीय लोगों ने डैम में कुद कर बच्ची सहित सभी को सभी को बचा लिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रविवार को वन विभाग के कर्मचारी उमेश कुमार अपने परिवार समेत पिकनिक मनाने नकटी डैम गए थे. इस दौरान डैम में मोटर बोट का आनंद उठाने के लिए सोगरा वन क्षेत्र पदस्थापित कर्मचारी उमेश कुमार अपने परिवार के साथ बोट पर आनंद उठाने के लिए बैठ गए. नकटी डैम में 6 सीटर मोटर बोट पर बैठे थे लेकिन 6 लोगों के जगह 9 लोग मोटर बोट में बैठ गए. जैसे ही मोटर बोट को चालू किया गया तभी अचानक मोटर बोट का संतुलन बिगड़ा और वह डैम में पलट गई. सभी पानी में गिर गए. हालांकि कुछ लोग लाइफ जैकेट पहने थे जिस कारण से उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन वन विभाग के कर्मचारी की एक 6 वर्षीय बच्ची पानी में डूब गई. घटना के तुरंत बाद डैम के किनारे में खड़े कालिका बेड़ा के युवकों ने पानी में छलांग लगा दी और सभी को डैम से बाहर निकाल कर बच्ची को भी बचा लिया. इस दौरान बच्ची पानी पी लिया था जिसे वहां जानकार लोग उसकी पेट दबाकर पानी निकाला जिससे उसकी जान बच गई. बाद में परिजनों ने बच्ची को लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां खतरे से बाहर है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कराईंकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिएसन डैम पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और मोटर बोट चला रहे हैं, लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह हरकत हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जो मोटर बोट पलटी खाया है वह पोड़ाहाट बीएफओ द्वारा दिया गया था. वह मोटर बोट इससे पहले भी एक बार पलटी खा चुका है.


Reporter @ News Bharat 20