न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला:- खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों व्यापक स्तर पर अवैध कारोबार का धंधा फलफूल रहा है। क्षेत्र में अवैध रूप से आयरन ओर, कोयला तथा स्क्रैप का कारोबार चल रहा है। बड़े वाहनों से आयरन ओर, कोयला, लोहे के सामान काटकर उतारे जाते हैं और उन्हें इकट्ठा करके फिर बेचा जाता है। बता दें कि नीमडीह थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक अवैध टाल का संचालन हो रही हैं। वहीं, थाना परिसर से महज एक किलोमीटर दूर आदारडीह में मुख्य मार्ग के किनारे अगल बगल दो अवैध टाल चल रहे हैं।
बता दें कि नीमडीह थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध आयरन ओर के टाल का संचालन के पीछे बड़ा रैकेट है। विभिन्न कंपनियों को जाने वाली कच्चा माल को इन अवैध टाल पर कटिंग करके उतारा जाता है। वहीं, कंपनियों को जाने वाली वाहन के कच्चे माल में पानी डालकर या फिर घटिया किस्म का माल डालकर उसका वजन बढ़ा दिया जाता हैं। इधर, प्रत्येक वाहन से कटिंग करके टाल में इकट्ठा किया जाता हैं जब वाहन में लोडिंग करने लायक कच्चा माल स्टॉक हो जाता है तो उसे वाहनों से फिर कंपनियों को भेजा जाता है। अवैध कारोबारी द्वारा कंपनियों को माल भेजने के लिए किसी एजेंसी की मदद लेते हैं। एजेंसी द्वारा कच्चे माल का वैध कागजात तैयार किया जाता है, जिससे कंपनियों को इसकी भनक तक नहीं लगती हैं कि उन्हें ही चुना लगाकर उनके वाहनों से कटिंग किया गया कच्चा माल है। इस गोरखधंधे में स्थानीय पुलिस को आड़ में रखकर अवैध कारोबार चल रहा है । टाल माफिया इतना शातिर है कि पुलिस को कानो कान भनक नही लगने देते है और बड़े ही चतुराई से बीते कई महीने से अबैध टाल चला रहे है।