चतरा के चोर सरायकेला – खरसावाँ में गिरफ्तार भेजा गया जेल

Spread the love

सरायकेला : सरायकेला थानान्तर्गत गैरेज चौक स्थित डे इलक्ट्रोनिक्स दुकान में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ताला तोड़कर मोबाईल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। इस आशय की सूचना थाना में डे इलक्ट्रोनिक्स के संचालक निरंजन डे के द्वारा देने पर सरायकेला थाना काण्ड सं0-30/24, धारा-461/379 भा०द०वि० के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया। जिसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय, सरायकेला खरसावों के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, संतोष मिश्रा सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान एवं छापामारी के कम में पूर्व में ही नाजिर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्त एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु सूचना संग्रह एवं छापामारी कर दो अपराधकर्मी शाहवाज जावेद एवं . साहेब खान के निशानदेही पर कुल 18 अठारह एंडोराइड मोबाइल एक पीस आई फोन एंडोराइड मोबाइल बरामद कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस काण्ड में संलिप्त अन्य शेष बचे अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहवाज जावेद, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता स्व० सलीम जावेद, पता लाईन मोहल्ला, महुआ चौक, नियर रसिदिया मस्जिद, पो०थाना सदर चतरा साहेब खान, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-सदरे आलम खान, पता-पोखराहा, पो० थाना कोठी, जिला गया बिहार गिफ्तार अपराधी की छानबीन में पता चला की अभियुक्त साहेब खान को पूर्व में कोठी थाना गया बिहार से मोटरसाईकिल एवं मोटर चोरी के आरोप में जेल भेजा गया है।

छापामारी दल में शामिल पुलिस जवान
. पु०नि० शम्भु प्रसाद गुप्ता, सरायकेला अंचल। पु०अ०नि० हिरालाल कुमार, थाना प्रभारी, सरायकेला पु०अ०नि० विपुल ओझा, गम्हरिया थाना पु०अ०नि० सतीश वर्णवाल, सरायकेला थाना। तकनीकी शाखा सशस्त्र बल, सरायकेला थाना।
गंदगी से बजबजा रहे हैं जादूगोड़ा मोड से लेकर बाज़ार गेट तक सभी डस्टबीन ठेकेदार लापरवाह दुर्गन्ध से आस -पास के लोगों का जीना हुआ दूभर

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा मेन रोड के किनारे जादूगोड़ा मोड़ से लेकर बाज़ार गेट तक यूसिल द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए बनाये गए डस्टबीन कचरों से भर कर बजबजा रहे हैं . सबसे बुरा हाल जादूगोड़ा डब्लू टी पी के सामने और नवरंग मार्केट वाले डस्ट बीन का है . यहाँ डब्लू टी पी के सामने पास में ही मुर्गा -मांस की कई दुकाने हैं जिनका कचरा भी इसी डस्ट बीन में फेंका जाता है . जिस कारण डस्टबीन से उठती तेज दुर्गन्ध से आस -पास के लोगों के साथ -साथ रस्ते से गुजरने वाले राहगीरों का भी जीना मुहाल हो रखा है .
ज्ञात हो की जादूगोड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के लिए यूसिल प्रबंधन द्वारा मुखी समाज विकास समिति नामक एक संस्था को काफी ऊँचे मनमाने रेट पर जादूगोड़ा मोड से ल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *