सीएचसी भवन दावथ को सैनेटाइज किया गया

Spread the love

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ का शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने सैनिटाइज कराया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है ऐसे में प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन,कोरोना संक्रमण की जांच, आम मरीज का प्रतिदिन या आना जाना रहता है।साथ ही हमारे स्वास्थ्य केंद्र के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी एवं गार्ड कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विशेष रूप से साफ सफाई ,उचित देखभाल, रखरखाव इन दिनों खासा आवश्यकता है,ऐसे में सभी की जान माल की विशेष रक्षा के लिए यहां परिसर बिल्डिंग सहित अन्य वार्डो की विशेष सफाई की आवश्यकता जरूरी आन पड़ा था।जिसके तहत मैंने शुक्रवार को एंटीबैक्टीरियल वायरल का घोल तैयार कर सफाई कर्मियों से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर सभी वार्ड कमरे बरामद लेबर रूम,प्रशव कक्ष, आउटडोर इंडोर सहित पूरे परिसर को सैनेटाइज यानी दवा का छिड़काव करवाया है,साथी और समय-समय पर यहां दवा का छिड़काव कार्य चलते रहेगा ।साथ ही उन्होंने आगे बताएं कि आज शुक्रवार को कुल 30 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया ,जबकि कोरोनावायरस की जांच रैपिड इंजन किट से कुल 62 लोगों काया गया जिसमें 8 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ,जिन्हें निर्धारित दवा देकर होमाआईसुलेशन में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *