जमशेदपुर (संवाददाता ):- सोमवार को पोटका जिले के देवघर पंचायत में आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैम्प में सैकड़ों लोगों का डॉक्टर के द्वारा मोतियाबिंद का जाँच किया गया। जाँच के दौरान जिनकी आंखों में परेशानी थी। उनलोगों को गाड़ी द्वारा ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। हमारे संवददाता से बातचीत के दौरान देवघर पंचायत के समाजसेवी अश्विनी गोड़ ने बताया की इस तरह के आयोजन हमेशा समाजहित में जारी रहता है और आगे भी जारी रहेगा। और मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि सरकार की योजना का लाभ हर गरीब तबके के लोगों तक पहुँचे। इस दौरान समाजसेवी अश्विनी गोड़ के साथ समाज के लोग मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)