चेतन देवराज ट्रॉफी: सरला बिरला विश्वविद्यालय बनी विजेता

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- 32वीं चेतन देवराज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सरला बिरला विश्वविद्यालय की टीम ने निफ्ट, हटिया को फ़ाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फ़ाइनल तक के अपने सफर में टीम ने अजेय रहते हुए नेशनल लॉ कॉलेज, बीआईटी मेसरा, ऊषा मार्टिन एवं आरटीसी को शिकस्त दी थी। बीआईटी मेसरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के फाइनल में एसबीयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी निफ्ट इतने ही ओवरों में 142 रन ही बना पायी। विजेता टीम के विष्णु कुमार को मैन ऑफ द मैच और अंशु को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान , माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो. सी जगनाथन, माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, टीम के कोच सुभाष शाहदेव एवं मैनेजर राहुल रंजन ने सरला बिरला विवि की टीम के।प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *