

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- रोड न. 7 शिव काली मंदिर आदित्यपुर 2 में श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा चेती दुर्गा पूजा महोउत्सव आज दिनांक 30/03/25 को मंदिर में विभिन्न श्रद्धालु द्वारा 51 कलश स्थापित कर सुबह 6:30 बजे से पूजा पाठ पंडित सौम्य चटर्जी के मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। कलश बैठाने वालों में प्रमुख रूप से अधीवक्ता ओम प्रकाश, कृष्ण मदाव सिंह उपस्तीत थे। इस अवसर पर हनुमान अखाड़ा शिव काली मंदिर के लाइसेंसी द्वारिका सिंह एवं अन्य भक्तजन भी उपस्तीत रहे।
