गुरु अरजन देव साहिब जी की याद में छबील का हुआ आयोजन…

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- सिखो के पांचवें गुरु, गुरु अरजन देव साहिब जी ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की संपादना उपरंत पहला प्रकाश हरमंदर साहिब, अमृतसर में करवाया। गुरु ग्रंथ साहिब जी में सभी धर्मों का सत्कार और प्रेम से जीने का सन्देश है। उस वक्त की मुगल बादशाहत की धर्म के प्रति कट्टर सोच के कारणवश गुरु अरजन देव साहिब जी को गरम तवे पर बिठा कर, शरीर पर गरम रेत डालकर और गरम पानी में उबाल कर शहीद किया गया। परन्तु गुरु साहिब अडोल रहे और संसार को वाहेगुरु के हुकुम में रहने का सन्देश दिया

आज गुरु अर्जन देव के इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए सोनारी के साथ संगत और जोड़ी राइडर्स के तमाम सदस्यों ने कागल नगर बाजर में छबील का आयोजन किया। जिसमें सभी लोगों ने सेवा निभाई । इस दौरान लोगों के बीच मे चना, तरबूज और मीठे जल का वितरण किया गया। साथ ही लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह और झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह सेंट्रल स्त्री सत्संग कि प्रधान बीबी कमलजीत कौर ,झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान सरदार गुरुशरण सिंह बिल्ला औऱ गुरु रामदास सेवा दल के सरदार गुरुदयाल सिंह अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *