बहरागोड़ा (संवाददाता ): -बरसोल अंतर्गत सांड्रा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी माहेश्वरी सिंह व पारुलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य झरना नायक ने मंगलवार प्रखंड कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर ब्रामनकुंडी गॉव के 9 नंबर वार्ड के सदस्य चमत्कार कारेक व 10 नंबर वार्ड के सदस्य अंबिका ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)