जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेट्रोल की शुल्क में कमी को लेकर बनाये गये हवा महल पर तीव्र प्रहार करते हुए इसे सियासी जुमला और आम जनमानस के साथ धोखा बताया। कहा कि मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड धारी बाईक चालकों को 25 रुपया सब्सिडी पर 10 लीटर पेट्रोल देने की बात कहकर गरीबों का उपहास उड़ाया है। इसके लिए उन्हें माफ़ी माँगनी चाहिए। एक ओर सरकार ही विभिन्न योजनाओं से जोड़ने से पूर्व लाभुकों से यह शपथ पत्र लेती है कि उनके नाम पर टेलीफोन कनेक्शन है और ना ही दो-पहिया या इससे बड़ी गाड़ी है। अब सरकार ने गरीबों को सब्सिडी दर पर पेट्रोल देने का ऐलान कर के उनकी गरीबी का क्रूर मज़ाक बनाया है। वहीं दिनेश कुमार ने सरकार को सुझाव दिया की शासन को सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी होनी चाहिए। केवल वोट बैंक साधने की राजनीति से प्रेरित होकर नीति निर्धारण से परहेज़ होनी चाहिए। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने माँग किया कि गरीब ऑटो चालकों के लिए डीज़ल सस्ती क्यों नहीं हो रही ? यहाँ गरीबों के मध्य भी सरकार विभेद कर रही है। माँग किया कि सभी के लिए पेट्रोल और डीजल की शुल्क को सस्ता किया जाये ताकि आम जनता को फ़ायदा मिले।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)