चाईबासा में आउट साइड फील्ड कराटे ट्रेनिंग में बच्चों ने सीखे गुर

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/चाईबासा:- जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झारखंड के तत्वाधान में जेकेएआई पश्चिमी सिहंभूम चाईबासा के मुख्य ब्रांच एवं सब ब्रांच के छात्र-छात्राओं का 6 दिवसीय आउटसाइड फील्ड कराटे ट्रेनिंग कैंप आज सफलतापूर्वक शंभू मंदिर टूंगरी में संपन्न हुआ। यह आउटफील्ड कराटे ट्रेनिंग प्रशिक्षण प्रत्येक दिन सुबह 5.30 से 7.30 तक चाईबासा के अलग-अलग आउटफील्ड स्थानों पर आयोजित की गई।

कहां हुआ आयोजन

गांधी मैदान चाईबासा, जिला स्कूल ग्राउंड, तांबो से टाटा कॉलेज जाने वाले रास्ते वाइल्ड जिंजर रेस्टोरेंट के बगल वाले ग्राउंड में, आईटीआई ग्राउंड, टाटा कॉलेज ग्राउंड एवं शंभू मंदिर ग्राउंड में यह प्रशिक्षण चला।

80 ने लिया हिस्सा

कराटे प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 कराटे कारों में भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में इंट्स रिलेटेड एक्सरसाइज, बॉडी फिटनेस,किहोन, काता प्रतियोगिता संबंधित कुमीते, सेल्फ डिफेंस, माइंड कंसंट्रेशन एवं नान चाकू के साथ-साथ अपने आप में किस प्रकार सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप करेंगे। सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। आउटसाइड फील्ड कराटे प्रशिक्षण को जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट छठवीं डिग्री जापान के द्वारा संचालित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *