

न्यूज़भारत20 डेस्क/गम्हरिया :- छोटा गम्हारिया स्थित आवर क्लासेज फॉर योर सक्सेस के बच्चो ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर क्लास के सभी बच्चे एवं शिक्षकों का भरपुर योगदान रहा । इस दौरान ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया । इसमें सभी बच्चे हिस्सा लिए, इस दौरान सभी को सर्टिफिकेट देकर के प्रोत्साहित किया गया। संस्थान के संचालक अमन यादव ने कहा कि हमे मतदान अवश्य करना चाहिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से सुजीत, राहुल, अनिल, अजय, अमित, रविश, राखी सभी शिक्षको एवम छात्रों का भरपुर योगदान रहा।