आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में प्राणिक हीलिंग फूड फर हंगरी क्लब के द्वारा बालक शौचालय का निर्माण कराया गया तथा बालिका शौचालय का मरमति करण किया गया। यह कार्य प्रारंभ 2 माह के पूर्व से ही विद्यालय के प्रधानाचार्य संध्या प्रधानों के देखरेख में प्रारंभ हुआ था जो समाप्ति होने के उपरांत आज संस्था के द्वारा अवलोकन किया गया ।तथा शेष राशि उपलब्ध कराई गया ,इन सारी कार्य में संस्था के द्वारा कुल ₹80000 राशि में खर्च किया गया ।जिसके लिए समस्त विद्यालय परिवार संस्था के पास आभार व्यक्त की,इसके साथ ही शौचालय का साफ सफाई हेतु प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपया देने की संस्था के द्वारा बात कही गई थी ,जिसके तहत आज 3 माह की राशि भी बाल संसद को उपलब्ध कराया गया। जिसकी देखरेख बाल संसद करेगी तथा हमेशा विद्यालय को साफ स्वस्थ शौचालयों को कीटाणु मुक्त करने की सलाह भी दिया गया। कार्यक्रम में संस्था से मीनू अनीता ,आभा , रवीना स्वर्णिमा उपस्थित थे ।जिनके द्वारा स्वच्छता, महावारी स्वच्छता ,के ऊपर में विद्यार्थियों का एक कार्यशाला आयोजित की गई ,कार्यशाला में विद्यार्थियों को महावारी स्वच्छता प्रजनन एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा शिक्षा के प्रति रुझान एवं जीवन के लक्ष्य निरूपण करने के लिए सलाह दी गई, जो विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा ।कार्यक्रम में 110 विद्यार्थियों ने नवम एवं अष्टम वर्ग के भाग लिए विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापिका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। तथा कार्यक्रम में गीता राय, गीता कुमारी, अनीमा, अमिता, उषा ,रंजना ,पूनम , भबतारण , विजय , रजनी आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)