सरकार को अंचल अधिकारी और थानेदार चला रहे है बिचौलिए का कार्य मंत्री और विधायक कर रहे है – कन्हैया सिंह

Spread the love

जमशेदपुर:  जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर आजसू प्रखंड समिति के अध्यक्ष निरंजन महतो के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आहूत हल्ला बोल कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन संजय करूआ ने किया जबकि धन्यवाद ललन झा ने किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने झामुमो और कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला साथ ही अफसरों की बेलगाम कार्य और दलाली प्रथा को बढ़ावा देने पर जमकर बरसे और कहा की झामुमो और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना है क्योंकि एक पार्टी इस राज्य की खनिज संपदा को बेचती है और दूसरा उसको खरीद लेती है वर्तमान सरकार लोकतंत्र की जगह लूटतंत्र की परिभाषा पढ़ा रही है राजनेताओं के पहचान जमीन दलाली से लेकर अवैध वसूली के लिए बन गई है , साथ ही इस राज्य में अफसरशाही बढ़ गई है राजनेताओं को अपने बात रखने की भी आजादी छीन ली गई है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधि को जेल भेजने का कार्य सरकार में बैठे अफसर कर रहे है ।

हल्ला बोल कार्यक्रम में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने कहा की राज्य की व्यवस्था पर अगर अव्यवस्था हावी होने लगे तो समझिए की राज्य के राजकुमार सत्ता के नशे में चूर है सरकार 1000 दिन पूरे होने पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से जश्न मना रही है उसी दिन 1000 करोड़ को खबर खनिज संपदा को लूट की खबर अखबार की सुर्खियों में छप गई है,म्यूटेशन और रजिस्ट्री का काम सरकारी तौर पर बंद है और बिचौलिए के माध्यम से सभी कार्य आसानी से हो रहा है ।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की राज्य में जिस तरह के हालात बने है और जो दुर्दशा बनी है इस दुर्दशा के लिए हिम्मत चाहिए और हिम्मत सिर्फ राजकुमार हेमंत के पास ही होगा क्योंकि सरकार चलाने के लिए विवेक चाहिए और है नही इसलिए सरकार अंचलाधिकारी और थानेदार चला रहे है और बिचौलिए का कार्य सता में बैठे मंत्री और विधायक करते है जो वर्तमान में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का नया इतिहास रच दिया है जिन्हे अपने विधायकों और मंत्रियों पर भरोसा नहीं है जिनके हाथो मे सत्ता की बागडोर तो है लेकिन चलती है दिल्ली से और महोदय दिन में लुटते है और शाम को बंदरबाट होता है कन्हैया सिंह ने कहा की जिस राज्य के विधायक अंगूठा छाप हो उस राज्य में भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी नहीं होगा तो क्या होगा इहा तो मनरेगा वाले दिहाड़ी मजदूर को वेतन नहीं मिलता है स्कूलों में शिक्षक नहीं है युवा बेरोजगार है महिलाए असुरक्षित है होडिंग बैनर में बाप बेटा के आलावे किसी की तस्वीर नही दिखाई पड़ता है उन शहीदों के सपनो को चकनाचूर कर दिया है जो स्वयं इस बेहतर राज्य के संकल्प लेकर अपने प्राणों की आहुति दे दिए थे । प्रखंड विकास पदाधिकारी को 29 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जो क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर है ।

अन्य वक्ताओं में कार्यकारी अध्यक्ष संजय मलाकार, संजय सिंह, ललन झा, अप्पू तिवारी, राजेश कर्मकार, मनोज गुप्ता, अरूप मल्लिक, मंजू राज, संगीता कुमारी, संभू श्रवण, सैलेश सिंह, शैलेंद्र सिन्हा,रौशन सिंह, बबलू करुआ, प्रवीन प्रसाद, संतोष सिंह, सुधीर कुमार, सूरज कैवर्तो, मृत्युंजय सिंह,धर्मवीर सिंह, मंगल टुडू, ललित सिंह, सावत्री देवी,कंचन देवी,सरस्वती देवी, सचिन प्रसाद, राजेश कुमार, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *