

आदित्यपुर /सरायकेला (संवाददाता ):- दिनाँक 05/05/2021 को नगर अध्यक्ष कॉंग्रेस के आदर्श कुमार ठाकुर के एक पोस्ट शेयर करने पर अल्लाह और उर्दू शब्द के प्रयोग पर फोन और मेसेज पर एक असामाजिक और साम्प्रदायिक व्यक्ति द्वारा जान से मारने कि धमकी और दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काने को ले कर संसद प्रतिनिधि अनामिका सरकार और माननीय राकेश साहू जी के नेतृत्व में R.I.T थाने में आरोपी के खिलाफ F.I.R दर्ज कराया गया और उसे कठोर से कठोर सजा देने की मांग कि गई, मौके पर कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार, उपाध्यक्ष प्रेम पोद्दार उपस्थित थे |

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)