सरायकेला (संवाददाता ):-आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज दिनांक सरायकेला नगर पंचायत एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान मे स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत सरायकेला बजार के मुख्य चौक-चौराहा पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यकर्म के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर पंसहयात उपाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी, ने मुख्यमंत्री रूप से सरायकेला मुख्य बजार एवं सब्जी बजार में दुकानदारो से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग णा करने की अपील की गई। इस दौरान दुकानदारों से लोगो को झोला में समान विक्री करने तथा लोगो से ग्राहकों से भी दुकान पर झोला में समान की खरीद करने की अपील की गई। इस दौरान श्री मनोज चौधरी ने आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरायकेला नगर पंचायत द्वारा जुट द्वारा निर्मित स्वच्छ भारत के लोगो/प्रिंट बैग बनाया जा गया है जिसका मूल्य 7 रूपये है, जिसका इस्तेमाल कर हम प्लास्टिक को ना कह सकते है, साथ हि उन्होंने बताया कि यदि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक इस्तेमाल करते पाए जाये तो उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला जायेगा एवं उनके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जायेगा। इसी कड़ी मे नेहरू युवा केंद्र के वालंट्रीज द्वारा विभिन्न स्थानों से काफी मात्र मे प्लास्टिक के बैग एकत्रित किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)