सावन ब्यूटी कंपटीशन का समापन समारोह

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-गीता थिएटर एवं डीडी एसोसिएशन के तत्वधन से सावन माह के अंतिम दिन पर महिलाओं के लिए सावन ब्यूटी कंपटीशन का आयोजन किया गया।आयोजन का आरंभ समस्त अतिथि एवं निर्णायक को कुछ प्रदान कर स्वागत किया गया एवं आयोजक समिति द्वारा संयुक्त रुप से दीया प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन धारण कर कोविड काल में हमसे बिछड़े कलाकारों सैनिक देव हमारे प्रिय को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।आयोजन में हर वर्ग, आयु, जाति, धर्म की लगभग 80 महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में नामकरण करवा प्रतियोगिता का हिस्सा बनी।गीता दीक्षित ने बताया कि आयोजित मंडली का आयोजन कराने का उद्देश्य हर वर्ग, जाति, धर्म की महिलाओं को एक मंच पर लाकर समाज में चल रहे महिलाओं के बीच भेदभाव की भावना को समाप्त करने तथा लॉकडाउन के बाद कोविड-19 के कारण सभी की जिंदगी बेरंग हो गई है उस जिंदगी में हम रंग कर्मियों द्वारा मनोरंजन का थोड़ा सा रंग भरना एक छोटी सी कोशिश एवं सद्भावना का वातावरण निर्माण करने की पहल करना था जिसमें आयोजक समिति सफल रही। इसी कारण से प्रतियोगिता को पूरी तरह से निशुल्क रखा गया था प्रतिभागी महिलाओं को किसी प्रकार का शुल्क आयोजक मंडली को नहीं प्रदान करना था कार्यक्रम में डांस, मॉडलिंग तथा मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें विजेताओ के नाम निम्नलिखित हैं । डांस प्रतियोगिता प्रथम स्थान देवियानी चंद्रा,द्वितिया स्थान सृष्टि साह। मॉडलिंग प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्रीति कौर,द्वितिया स्थान अष्टमी राँय । मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम स्थान सोमा चौधरी,द्वितिया स्थान निगार परवीन । समारोह स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित गांधी घाट में संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल अध्यक्ष पूर्वी घोष, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती रीता मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक समिति के केंद्र अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, फिल्म निर्माता गुरशरण सिंह, निक्सन कुमार, प्रयास संस्था अध्यक्ष रेनू शर्मा के साथ- साथ गीता थिएटर एवं डीडी एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *