जमशेदपुर (संवाददाता ):- जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती निवासी 22 वर्षीय सुलतान खान बीते शुक्रवार से लापता है. इधर जब बस्ती से लोग शनिवार को उसे खोजते हुए बिष्टुपुर स्थित एक अर्धनिर्मित मॉल परिसर में पहुंचे तो वहां से सुलतान का चप्पल और कपड़ा बरामद किया गया. परिजनों ने वहां मौजूद गार्ड पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बस्ती के लोग अर्धनिर्मित मॉल के बाहर प्रदर्शन करने लगे. सुलतान शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है.
परिजनों ने बताया कि सुलतान को अर्धनिर्मित मॉल का एक गार्ड चोरी करने के लिए बुलाता था. दो दिनों पहले भी गार्ड ने सुलतान को फोन कर बुलाया था. सुलतान घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा. इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को भी दी. आज जब वे लोग उसे खोजते हुए अर्धनिर्मित मॉल परिसर में गए तो वहां सुलतान का चप्पल और कपड़ा मिला. पूछताछ करने पर गार्ड ने कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें शक है कि गार्ड ने ही उसे मारकर फेंक दिया है. इधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)