जमशेदपुर :- हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की ओर से बना अंडरपास विवादों के घेरे में पूरी तरह से अब आ गया है. इसकी भनक डीसी तक पहुंच गई थी. अंततः इसकी जांच के लिए सीओ निकिता बाला को लगाया गया और वह रविवार को इसकी जांच में भी पहुंची. जांच के दौरान ग्राउंड जीरो पर पहुंची और स्थानीय लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की. सीओ के आने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी जुट गए थे. लोगों ने अपनी समस्याओं को बारी-बारी से रखा और इस दिशा में पहल करने की मांग भी सीओ से की. वहीं अंडरपास को देखने के पास सीओ ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगी. अंडरपास का काम पूरा होने के बाद भी लोगों की शिकायत पर दोबारा ढलाई करने का काम किया गया था. बावजूद उससे डस्ट उड़ने से लोगों को खासा परेशानी हो रही है. खासकर इस रास्ते से स्कूली बच्चे ज्यादा आना-जाना करते हैं.
Reporter @ News Bharat 20