कोकाकोला के सीइओ ने दिये कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियों के सामने आने वाली चुनौतियों से निबटने के टिप्स

Spread the love

जमशेदपुर :- एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता सह रिसोर्स पर्सन के रूप में हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज ( एचसीसीबी ) के चीफ पीपुल ऑफिसर गौरव शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आज के दौर में कोकाकोला समेत अन्य पेय पदार्थ कंपनियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों से संबंधित जानकारी दी. कहा कि एक प्रबंधक के लिए यह काफी अहम है कि वे अपने उत्पाद को लेकर कंज्यूमर बिहेवियर पर रिसर्च करें. कंज्यूमर उनके उत्पाद को किस प्रकार ले रहे हैं, उसमें वे क्या बदलाव चाहते हैं इस पर समय-समय पर प्लानिंग व उसे धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि कई बार बेहतर उत्पाद रहने के बावजूद वह बाजार में परफॉर्म नहीं कर पाता है, इसके लिए अच्छी सेल्स टीम के साथ ही सप्लाई चेन मैनेजमेंट भी उम्दा रखने की आवश्यकता है. श्री शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के पेय पदार्थों की कंपनियों के लिए यह आवश्यक होता है कि वह विविधता, समानता और समावेशन को अपनाये. इस दौरान हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज ( एचसीसीबी ) द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ( सीएसआर) के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी गई. साथ ही बताया गया कि किस प्रकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है. इस दिशा में अन्य कंपनियों से भी कार्य करने का आह्वान किया गया. उन्होंने समाज के सभी स्टेक होल्डरों के लिए कार्य करने की बात कही. एक्सलर्स को संबोधित करते हुए हमेशा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए कार्य करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन एक्सएलआरएल के कृष्णा कश्यप और ओइंद्रिला मुखर्जी ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *