जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल आए दिन अपनी अव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में बना राहत है. इस का मामला ये है कि इस बार अस्पताल का शीतगृह का मशीन खराब हो गया है . मशीन खराब होने से अस्पताल का वातावरण दूषित हो रहा है. मशीन के काम नहीं करने से अब शव से दुर्गंध आने लगी है. दुर्गंध से मरीज तो परेशान हो ही रहे है साथ ही डॉक्टर और नर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दे विभागीय अधिकारी को इस बात कि जानकारी है इसके बावजूद वे हाथ-पर-हाथ धरे बैठे हुए हैं. खराबी को दूर करने का भी प्रयास नहीं किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल के शीतगृह में लगभग पांच शवों को रखा गया है. शीतगृह का मशीन खराब होने से शव से दुर्गंध आ रही है. इमरजेंसी के ठीक आस-पास में ही वार्ड भी बनाया गया है. लोग वार्ड के खिड़की तक बंद कर चुके हैं लेकिन फिर भी ऐसी दुर्गंध रही है कि मरीजों का सांस लेना भी दुशवार हो रहा है. एमजीएम अस्पताल की बात करें तो यहां पर पहले से ही अव्यवस्था है. अस्पताल गेट के भीतर प्रवेश करते ही अलग तरह की दुर्गंध पहले से ही आती है. अब अस्पताल से शव की दुर्गंध आने लगी है. अस्पताल के संबंधित अधिकारी भी पूछने पर सटीक जवाब देने से कतराते हैं.