संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय संझौली पंचायत के बाजितपुर गांव में होली व रामनवमी के शुभ अवसर पर न्यू आदर्श नवयुवक संघ द्वारा भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संझौली पंचायत के मुखिया कमला देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू नेता आलोक सिंह, रोहतास मुखिया संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, संझौली प्रमुख समीर चंद ,अमैठी पंचायत मुखिया चंद्रहास कुमार, समाजसेवी इंजीनियर प्रभात कुमार सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे। उद्घाटन के बाद आए हुए गणमान्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को न्यू आदर्श नवयुवक संघ के सदस्ययों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए संस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुई। संस्कृतिक कार्यक्रम मेंं आए हुुए कलाकार ने अपनी मधुर संंगीत व नृत्य के माध्यम से लोगों को दिल जीता। वहीं संस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए दूर सदूर से आए दर्शकोंं ने पूरी रात रंगारंग कार्यक्ररम का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गुप्ता का अहम भूमिका रहा। मौकेे पर न्यू आदर्श युवक संघ के अध्यक्ष वीनेश कुमार , सदस्य रोहित कुमार , सुशील कुमार , रवि रंजन कुमार , मनोज कुमार, राजू रंजन गुप्ता ,राकेश कुमार , सरोज गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित दर्जनों कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)