सरायकेला जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास , कोविड संक्रमित व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए “सरायकेला पुलिस खाद्य / चिकित्सा / ऑक्सीजन बैंक” की एक विशेष पहल की हुयी शुरुआत …

Spread the love

सरायकेला :- वर्तमान कोविड महामारी के मद्देनजर, सरायकेला पुलिस ने आज कोविड संक्रमित व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए “सरायकेला पुलिस खाद्य / चिकित्सा / ऑक्सीजन बैंक” की एक विशेष पहल शुरू की । ये खाद्य पैकेट, दवा किट और ऑक्सीजन सिलेंडर / रिफिलिंग जिले के विभिन्न उद्योगों द्वारा सीएसआर पहल के तहत प्रदान किए जा रहे हैं। इस हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष के विशेष फोन नंबरों को प्रचारित किया गया है जहां कोई व्यक्ति व्हाट्सएप अथवा कॉल कर सकता है और आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकता है। पुलिस थाने इस पहल में अन्य सरकारी विभागों और सामाजिक संगठनों के सक्रिय समर्थन के साथ एक प्रमुख एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे। यह योजना सरायकेला अनुमंडल तथा चांडिल अनुमंडल के सभी थानों में कार्यशील रहेगी। आज, माननीय मंत्री चम्पई सोरेन  द्वारा इस योजना का शुभारंभ आदित्यपुर पुलिस थाने में डीसी और एसपी की मौजूदगी में किया गया। योजना आरम्भ हेतु सरायकेला पुलिस के पास लगभग 1000 फ़ूड पैकेट(प्रतिदिन), 100 ऑक्सीजन सिलिंडर और लगभग 1000 मेडिकल किट उपलब्ध हैं। जिसका फायदा संक्रमित व्यक्ति उठा सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *