जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर समेत अन्य जगहों के लोगों को चूना लगाने वाले गाजियाबाद की कंपनी मैक्सिजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने वाले महेश्वर बेसरा पर ही परसुडीह थाने में 11 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत की गई है. यह शिकायत परसुडीह सोपोडेरा निवासी बबलू चौबे ने की है. बबलू ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि नवंबर 2021 में उनकी मुलाकात महेश्वर बेसरा और उदय चंद्रवंशी से हुई थी. दोनो ने उन्हे आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा था कि वे मैक्सिकन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते है जिसके डाइरेक्टर चंद्र भूषण सिंह एवं प्रियंका सिंह है. उन्होंने बताया था कि कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने पर 15% ब्याज हर महीने आपको मिलेगा. दोनो ने मिलकर झांसा देते हुए साकची स्थित मैक्सिज़ॉन के ऑफिस ले गए. वहां दोनो नें मिल कर उसे विश्वास दिलाया की पैसे सुरक्षित रहेंगे. पैसों के बदले 15% ब्याज मिलेगा एवं कभी भी अपने पैसे निकल सकते है. इसके बाद महेश्वर बेसरा 2 लाख रुपए और उदय चन्द्रवंशी 2 लाख रूपए नकद उनके घर से आकर ले गए. बाद में यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से महेश्वर बेसरा के खाते में तथा मैक्सिजोन कम्पनी के खाते में ट्रांसफर किया. बबलू ने कुल 11 लाख रुपए दिए. 2 महीने ब्याज आने के बाद तीसरे महीने से पैसे आने बंद हो गए. अब जब वह अपने पैसे मांगने महेश्वर बेसरा के पास जा रहा है तो महेश्वर बेसरा द्वारा उसे कहा जा रहा है कि कम्पनी भाग गयी और पैसा नहीं मिलने वाला, जो करना है कर लो. बबलू ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पैसे वापस दिलाने की मांग कि है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)