

जमशेदपुर : परसुडीह के गदरा में रैयती जमीन पर कब्ज़ा का मामले को लेकर सेवा संघ के लोगो ने एसडीओ से मिलकर इसकी शिकायत की। जमीन मालिक कृष्णा राव का कहना है कि हमने लोगों के लिए आने- जाने का रास्ता छोड़ रखा है। उसी जमीन पर संजय सिंह के द्वारा दबंगई से हथियाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। और जमीन की घेराबंदी भी जोरो-शोर से जारी है।वहाँ के स्थानिय लोगों ने बताया कि संजय सिंह टेल्को के आजाद बस्ती का रहने वाला है। और संजय सिंह जिस जमीन पर बलपूर्वक कब्ज़ा जमाना चाहता है। उस जमीन पर पहले से ही धारा 144 लागू है। पूरे मामले में जाँच के दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की मांग संघ के द्वारा की गई। एसडीओ से शिकायत करने के वक्त राजेश सामंत, दिलीप सिंह, मोहन भगत, सुधाकर लोहरा, प्रदीप महतो, आर राकेश राव, रजनी दास, सोनू श्रीवास्तव , आर कृष्णा राव, आर राजेश , लखबीर सिंह, छोटे सरदार आदि शामिल थे।


Reporter @ News Bharat 20