

न्यूजभारत20 डेस्क:- सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कालीपद सोरेन एवं वरीय कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे ने वरीय कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद को सरायकेला-खरसावाँ जिला का पर्यवेक्षक बनाए जाने पर प्रसन्नता जताया है तथा इसके लिए उन्हें बधाई दी है। नेताद्वय ने कहा कि दिवंगत पंडित जवाहर लाल नेहरु के समय से आज तक कांग्रेस की सेवा करने वाले श्री प्रसाद को पार्टी के संगठन एवं असंगठित मजदूर क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव प्राप्त है। उनका पर्यवेक्षक बनना सरायकेला-खरसावाँ जिला के लिए शुभ संकेत है।
