जमशेदपुएर (संवाददाता ):-वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी सिंह के निधन पर जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड के द्वारा कांग्रेस का झंडा अर्पित किया गया।वहां पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां एवम् जिला के अन्य अधिकारी समेत सैकड़ो लोग उनके आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन किये तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ कांग्रेस जिला कार्यालय मे जिला अध्यक्ष द्वारा झंडे से सम्मानित किया गया। वहां जिला के सैकड़ो अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।आदित्यपुर् पार्वति घाट पर उनको अंतिम विदाई दी गई।आपको बता दे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी सिंह का निधन लम्बे विमारी के बाद अंतिम सांस टाटा मोटर्स अस्पताल में 22 अगस्त रविवार को लिये।स्वः सी पी सिंह किताडीह ग्राम पंचायत के 32 साल तक मुखिया रहे। सिंहभूम जिला के पंचायत परिषद के वाईस चेयरमैन भी रहे। जिला कांग्रेस कमिटी के प्रख्यात नेता भी रहे।स्वः सी पी सिंह को पी सी सड़क निर्माण का जनक के रूप में जाना जाता है।इनके द्वितीय सुपुत्र जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)