जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय गौ रक्षा वाहिनी(RSS विचारधारा)अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एंव मौजूदा भारतीय जनता मजदूर सेल के संगठन महासचिव आसिफ रिजवान खान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की एक तरफ उनके प्रभारी प्रदेश में पहली बार आ रहे है तो उनके स्वागत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री गीताश्री ओराव इस्तिफा दे रही है, देश के हर राज्य में कांग्रेस के नेता उसे छोर रहे है, लगता है वो दिन जल्द आएगा जब कांग्रेस को अपना राष्ट्रीय कार्यालय बंद कर के जाना होगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)