जमशेदपुर :- कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरोध आमबगान से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाला गया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध किया. डॉ अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान रैली जिला मुख्यालय पहुंची और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गयी. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता ज्योति सिंह माथारू, कोल्हान ओबीसी सेल के प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, परविंदर सिंह, संजीव श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जुगसलाई बिस्टुपुर प्रखंड के अध्यक्ष अभिजीत सिंह, बबलू झा, राजा सिंह राजपूत ,अखिलेश मिश्रा, शिवनंदन सिंह, साकची प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, बलदेव सिंह, मुन्ना मिश्रा, भरत सिंह, आशीष ठाकुर, सुल्तान अहमद, दीपक गुप्ता, राकेश गुप्ता, बबलू सोनकर, मुकेश यादव ,पूजा सिंह, संध्या दास आदि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे