

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु डी ब्लॉक के रहने वाले ठेका मजदूर पारस कुमार (39) ने सोमवार की सुबह अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह के समय काफी देर तक वह अपने से निकलकर काम पर नहीं गया था. इस कारण से परिवार के लोगों को आशंका हुई. इसके बाद कमरे में गये तब उसे पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ पाया. इसके बाद घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने पर जाकर दी गयी. सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.
इधर सिदगोड़ा पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जानकारी परिवार के लोगों ने नहीं दी है. अब पारस का विवाद घर में था या काम के दौरान किसी के साथ हुआ था.


Reporter @ News Bharat 20