स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

Spread the love

चक्रधरपुर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी समायोजन/नियमितीकरण को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. मंगलवार को सभी स्वास्थ्य कर्मी अनुमंडल अस्पताल में परिसर में एकजुट हुए जहां सभी ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया साथ ही सभी अनुबंधकर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए. अनुबंध कर्मियों ने कहा कि सरकार से अभी तक निराशा ही बनी हुई हैं. सरकार गठन के बाद से अब तक स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम, नेत्र सहायक आदि का अभी तक नियमितीकरण का लाभ नहीं मिला है जबकि सरकार के चुनावी वादों के साथ घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था. पारा चिकित्सा कर्मी स्वास्थ्य विभाग में विगत 10 से15 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्यरत हैं. वर्तमान कोविड-19 जैसी गंभीर परिस्थिति में भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते आ रहे हैं उन्हें अब तक अछूता रखने से स्वास्थ्य कर्मियों में एक प्रकार से निराशा उत्पन्न हो रहा है. जिससे आक्रोशित अनुबंध कर्मियों ने आंदोलन की और मुखर होने का रास्ता मजबूरन अपनाया है. पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों का वर्ष 2014 की तरह विभागीय नियमितीकरण की प्रक्रिया अभिलंब किया जाए. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 24 जनवरी से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया हैं। मौके पर दीपा डाडेल, रुबी कुमारी, इंदु कुमारी, कुमारी पुनम, अंजु कुमारी, गीता सामड, मालती डुंगडुंग, पुष्पा जोंको, प्रभा नाग, सरिता चांपिया, मेरी अनिता होरो समेत आदि उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *