जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार, झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रवक्ता सह इंटक के प्रदेश प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि आम बजट में देश के मध्यम वर्ग , मजदूरों , किसानों एवं महिलाओं, युवाओं के हितो का ध्यान नही रखा गया है , वेतनधारियो के इनकम टैक्स में कोई छूट प्रदान नही की गई है, महँगाई पर नियंत्रण के लिये एवं बेरोजगारी के समस्या के समाधान के लिये कोई प्रस्ताव नही है। उन्होंने इसे आम जनता के आशा के विपरीत निराशाजनक बजट बताया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)