बिक्रमगंज (रोहतास): स्नातक खण्ड प्रथम 2021-24 परीक्षा 2022 यानी बुधवार को तीसरे दिन कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ । स्थानीय इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज परीक्षा केंद्र पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम अपने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया । परीक्षार्थियों का गहन जांच किया गया , जांच में कोई नकल करते नहीं पकड़ा गया । इसकी जानकारी डॉ बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य सह केन्द्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही गेट पर प्रवेश के समय महिला परीक्षार्थियों का महिला कांस्टेबल एवं महिला कर्मचारियों द्वारा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह , डॉ रवीन्द्र कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों का सघन जांच किया गया । परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के सिवा मोबाइल एवं अन्य सामग्री पर सख्त मनाही थी । परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बिक्रमगंज अनुमंडल के अन्य परीक्षा केन्द्र अंजवित सिंह कॉलेज, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर का भी निरीक्षण किया । किसी भी केन्द्र पर परीक्षार्थियों की निष्कासन की कोई सूचना नहीं है ।