आदित्यपुर विकास समिति द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित,125 डॉक्टर्स, पारा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ किए गए सम्मानित

Spread the love

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य अति सराहनीय- एसपी,समाज स्वास्थ्यकर्मियों का सदैव ऋणी रहेगा- अपर नगर आयुक्त,डॉक्टर्स धरती पर भगवान का रूप होते हैं- पुरेंद्र

आदित्यपुर  (संवाददाता ):-आदित्यपुर विकास समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आज कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदित्यपुर, सापड़ा, कृष्णापुर; ईएसआईसी अस्पताल, आदित्यपुर सहित आदित्यपुर- गम्हरिया में अवस्थित सभी नर्सिंग होम के सम्मानित चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सरायकेला श्री आनंद प्रकाश, विशिष्ट अतिथि अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, एडीएम सरायकेला श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल सराइकेला डॉ नकुल प्रसाद चौधरी के कर कमलों द्वारा सभी को शॉल ओढ़ाकर, बुके देकर एवं अलकाडो हेल्थ केयर के सौजन्य से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में युवा उद्यमी रजनीश कुमार सिंह, युवा बिल्डर एवं डेवलपर श्री दीपक रंजन, युवा उद्यमी वीरेंद्र यादव, अलकाडो हेल्थ केयर के निदेशक विजय कुमार उपस्थित थे । विशिष्ट अतिथि अपर नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य कर्मियों के महान कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज सदैव स्वास्थ्य कर्मियों का ऋणी रहेगा उन्होंने कोरोना के दौरान अपनी जान गवा देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कीl उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का जीवन मरीजों के प्रति समर्पित रहता हैl उन्होंने आदिपुर विकास समिति और पुरेंद्र नारायण सिंह को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजन के लिए साधुवाद दिया । विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन सराइकेला डॉ विजय कुमार ने अपने संबोधन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में वेतन को नियमित किया जाएगा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार के मार्गदर्शन में सुधार किया जाएगा । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सरायकिला श्री आनंद प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साहसिक प्रयास से ही हमने करोना पर विजय हासिल की हैl उन्होंने लोगों को तीसरी लहर रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सतत अनुपालन किए जाने की अपील कियाl उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कभी रिटायर नहीं होते और जीवन के अंतिम सांस तक मरीजों की सेवा करते हैंl उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का जीवन अनुकरणीय है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मनोरमा सिद्धेश ,डॉ बीना सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ कुणाल बर्मा, डॉक्टर मीरा मुर्मू ,डॉक्टर प्रमिला कुमारी, डॉ मुकुल पांडे, डॉक्टर बसंत कुमार, डॉक्टर ज्योति कुमारी, डॉ कुंदन कुमार, डॉक्टर सुजाता पांडे सहित सैकड़ों पारा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, अजय यादव, प्रिंस सिंह, राजेश यादव, विवेक राणा, विनोद कुमार जायसवाल, आयुष कुमार, अमित कुमार झा की सराहनीय भूमिका रहीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *