

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के सेमरी पंचायत सरकार भवन,मध्य विद्यालय सेमरी व प्रा वि कवई मे कैम्प लगाकर कोरोना का टीका दिया गया।पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन सेमरी,मध्य विद्यालय सेमरी व प्रार्थमिक विद्यालय कवई मे कैंप लगाकर वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे पंचायत के लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प का आयोजन किया है। खबर लिखे जाने तक पं सरकार भवन मे 157 ,एमएस सेमरी मे 128, व कवई मे 120 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सिन का पहला डोज दिया गया है।वहीं रबिवार को ईटवां पंचायत मे दो स्थानो पर कैम्प के माध्यम से वैक्सिन का पहला डोज दिया जाएगा।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)