

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत खूंटाडीह में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी के घर को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना में पत्नी दीप्ति का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दीप्ति अपने परिजनों के साथ सोनारी थाना में मामले की शिकायत करने पहुंची. दीप्ति ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए. एक 10 साल का बेटा भी है. पति मनोज यादव कोई काम नहीं करता, जिस कारण उससे अनबन होने के बाद अलग रहने लगी. नवंबर माह में सोनारी थाना में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का भी मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज कराने के बाद से मनोज केस उठाने के लिए दबाव बनाने लगा. इसी को लेकर आज वह घर पहुंचा और घर में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)