

क्रिकेट:- जम्मू और कश्मीर में एक पिच-रोलर का गायब होना ऑलराउंडर परवेज रसूल को मुश्किलों में ला दिया है. जम्मू और कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन (JKCA) का आरोप है कि ये रोलर परवेज रसूल ने चुराया है. JKCA ने परवेज रसूल से कहा है कि या तो वे पिच रोलर लौटाएं या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. बयान में कहा गया है, ‘आपके पास JKCA की संपत्ति है. विश्वास तोड़ने के बदले कोई भी कड़ा कदम उठाने, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी शामिल हो सकती है, आपको निर्देश दिया जाता है कि एक सप्ताह में असोसिएशन का सामान लौटा दें वर्ना हम कोई भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे.’

हालांकि JKCA के आरोपों परवेज रसूल ने खारिज किया है. इंडियन एक्सप्रेस ने परवेज रसूल के हवाले से कहा, ‘क्या एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, जिसने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को अपनी तन-मन दिया, से व्यवहार करने का यह तरीका है?’ वहीं बीसीसीआई की ओर से जम्मू कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन को चलाने के लिए नियुक्त किए गए तीन सदस्यों में से एक अनिल गुप्ता का कहना है कि इस मामले को बेवजह तूल दिया गया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हमने सिर्फ परवेज रसूल को ही नहीं लिखा है बल्कि सभी जिला असोसिएशन में जो भी श्रीनगर से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन का सामान ले गया है उन्हें इस बाबत लिखा है. लेटर उन सभी लोगों को लिखे गए हैं जिनके नाम हमारे पास रजिस्टर्ड हैं.

Reporter @ News Bharat 20