

जमशेदपुर:- जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम है 24 घंटे में 2 इलाकों में फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दी है ।24 घंटे पहले बागबेरा में गैंगवार में 2 लोग जख्मी हो गए और दोनों अपराधी है ।वही आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित रोड नंबर 1 में मॉल के निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाते हुए दो अज्ञात अपराधियों ने हवा में फायरिंग की। उधर फायरिंग के बाद आसपास के इलाकों में दहशत व्याप्त है ।वैसे मॉल के निर्माण में लगे मजदूर गोली चलने के बाद दहशत में है । हालांकि मॉल के संचालक मौके पर पहुंचे मामले की तफ्तीश की और पुलिस को जानकारी दी उधर मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही हैं ।वैसे गोली क्यों चली पुलिस बताने को तैयार नही है और ना ही मॉल के मालिक लेकिन कुछ बता रहा है ।इतना तो जरूर है के शहर में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है।


Reporter @ News Bharat 20