आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथ ग्लोबल रेसीडेंसी के समीप रेलवे ट्रैक के समीप बेखौफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े हथिया नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. हत्या क्यों हुई इसकी तफ्तीश जारी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. पुलिस ने घटनास्थल.आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक मामले का उद्भेदन हुआ नहीं कि दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बीते दो महीने के भीतर तीन- तीन हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिस इलाके में यह हत्या हुई है, वह इलाका आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से सटा इलाका है, जो ब्राउन शुगर का एक बड़ा हब है. आशंका जताई जा रही है कि ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)