

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 10 सहेली टेलर के पास अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने शब्बीर नामक युवक पर गोलियां चलाई. इस घटना में शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद उसे टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर सूचना पाकर पुलिस महकमा भी रेस हो गए है. फिलहाल अपराधियों की पहचान नही हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)