जमशेदपुर:- टाटा स्टील कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत, कोल्ड रॉलिंग मिल जेडीसी द्वारा अपना डिपार्टमेंट का स्थापना दिवस मनाने के लिए डिमना स्थित फ्लोरिडा ओल्ड एज होम पहुंचा। इस कार्यक्रम के तहत वंहा के वृद्धा मां के साथ सुख दुख का विचार विमर्श किया गया एवं साथ में उनके दिन चर्चा के बारे में जानकारी लिया गया। अंत मे सीआरएम जेडीसी के द्वारा आटा, चावल,दाल,तेल,मैग्गी,साबुन,पाउडर,सम्पू,नास्ता, मिठाई आदि वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सीआरएम जेडीसी सदस्यों में हेड आपरेशन शशि भूषण, सीनियर मैनेजर धर्मेंद्र कुमार सीआरएम जेडीसी चेयरमैन अश्वनी मथान, यूनियन कमेटी मेंबर अशोक गुप्ता,सूरज कुमार, सीआरएम कर्मी गुरजीत संधू,अफजाल,संतोष सिंह,अर्बन सर्विसेस से आशा पांडेय एवं अन्य साथी उपस्तित थे।
Reporter @ News Bharat 20