

गम्हरिया : 30 मई को दो मजदूरों की गम्हकिया के क्रॉस कंपनी के भीतर गर्मी से हुई मौत के मामले में लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को कंपनी का गेट जाम कर दिया है. सपन कुमार बेहरा और सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो की मौत हुई थी. आंदोलन की सूचना पर पुलिस बल की तैनाती भारी संख्या में कर दी गई है.

खतियानी भाषा संघर्ष समिति और जेबीकेएसएस कर रहा नेतृत्व
इधर आंदोलन का नेतृत्व खतियानी भाषा संघर्ष समिति और जेबीकेएसएस की ओर से किया जा रहा है. उनका साफ कहना है कि जबतक दोनों के परिवार के सदस्यों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा नहीं दे दिया जाता है. तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इधर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को ही वार्ता की गई थी. वार्ता में तय किया गया था कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक साल तक बिना काम के वेतन दिया जाएगा. सहमति बनने के बाद भी आज फिर से आंदोलन करना कंपनी प्रबंधन के समझ से परे है.

Reporter @ News Bharat 20